देहरादून, नवम्बर 8 -- कांग्रेस ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देकर याद किया। कांग्रेसियों ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ाने के साथ ही हेल्थ कार्ड सुविधा को लागू किया जाए। शनिवार को शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने किया। इस दौरान शहीदों की याद में दीप प्रज्ज्वलित किए गए और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लालचंद शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीदों के बलिदान के कारण ही हमें अलग राज्य का सपना साकार हुआ है। अब जिम्मेदारी हमारी है कि शहीदों के सपनों का विकसित और संवेदनशील उत्तराखंड बनाएं। उन्होंने सरकार से स्पष्ट मांग की कि आंदोलनकारि...