संतकबीरनगर, मई 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी ने नेहरू चौक पर सीजफायर उल्लंघन के दौरान शहीद हुए सैनिकों एवं निर्दोष नागरिकों के प्रति दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। उनके आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा की। जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के जिगर पर प्रहार किया। ऐसे भारतीय सैनिकों को मेरा शत शत नमन है। लेकिन जिस तरीके से पूरी पाकिस्तानी सेना उन आतंकवादियों के साथ खड़ी दिखाई दी और इसे खुद के ऊपर हमला मान कर अचानक सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसमे हमारे निर्दोष नागरिक और सैनिक शहीद हुए। मैं उन्हें नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर ट्रंप के हस्तक्षेप से सरका...