कटिहार, मई 17 -- कटिहार। कटिहार जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार के अगुवाई में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ शहीद चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। सैकड़ो की संख्या में मौजूद कांग्रेसियों में मोदी राहुल गांधी जिंदाबाद, सेना का अपमान नहीं सहेंगे, फर्जी मुकदमा वापस लो के नारे भी लगाये। मौके पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव राजस्थान के सह प्रभारी कोढ़ा की पूर्व विधायक पूनम पासवान, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जिशान अहमद, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रेम राय मौजूद रहे। मौके पर पूर्व विधायक पूनम पासवान ने कहा कि एक तरफ भाजपा के मंत्री सेना का मनोबल गिराने का काम करते हैं। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में छात्रों से संवाद करना चाहते हैं तो सरकार उनको रोकने का काम करती है...