मुरादाबाद, जनवरी 26 -- रविवार को कांग्रेस ने 76 वें गणतंत्र दिवस पर शहर में परम्परागत प्रभात फेरी निकाली। सुबह मुरादाबाद में राजकीय इंटर कालेज से शुरू हुईं प्रभातफेरी विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। कांग्रेस कार्यालयों पर झंडारोहण किया। प्रभात फेरी जिला कांग्रेस के कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में चल रहे कांग्रेसियों ने देशभक्ति के नारे लगाए। इस दौरान पान दरीबा व टाउन हाल के शहीद स्मारकों पर चौमुखापुल व गुरहट्टी स्थित पार्टी कार्यालयों ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान राष्ट्रगान के बाद मिष्ठान बितरण किया गया। प्रभात फेरी में जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, शहर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक, आनन्द मोहन गुप्ता,असद मौलाई, अफजल साबरी, एडवोकेट अमीरुल हसन जाफरी, श्याम सरन, विनय खन्ना,विवेक अग्रवाल, सेवा दल के अनुर...