विकासनगर, अक्टूबर 8 -- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देश पर वोट चोरी के खिलाफ बुधवार को विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र शर्मा और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। ईडी व सीबीआई का डर दिखाकर कांग्रेस के लोगों को परेशान किया जा रहा है। चुनाव आयोग भी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या है। ऐसा पहली बार हुआ कि चुनाव आयोग पर दो लाख रुपये की पेनाल्टी लगी है। उन्होंने कहा कि 2010 से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसके खिलाफ आवाज उठाई तो सरकार बेचैन हो गई। उन्होंने ...