विकासनगर, दिसम्बर 7 -- शहर के त्रिशला देवी अतिथि गृह में रविवार को हुई कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में मतदाता सूची के रिविजन और उससे उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों पर मंथन किया। कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची के रिविजन के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताते हुए इससे निपटने के तरीकों पर और रणनीति पर मंथन करते हुए अपने सुझाव भी रखे। पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा कि मताधिकार और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र का आधार है। देश का संविधान देश के प्रत्येक वयस्क नागरिक को मताधिकार की गारंटी देता है। कांग्रेस कार्यकर्ता का यह कर्तव्य है कि वह युवाओं महिलाओं, निर्बल और वंचित वर्ग के अधिकारों की हिमायत और हिफाजत के लिए कार्य करे। उन्होंने आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करन...