पीलीभीत, जनवरी 20 -- पीलीभीत। उप्र कांग्रेस के आहवान पर जिला व शहर कांग्रेस ने बनारस में मणिकर्णिका घाट को ध्वस्त करने का विरोध करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट वीवी तोमर को सौंपा। जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा व शहराध्यक्ष श्रीकृष्ण गंगवार की अगुवाई में कार्यकर्ता व पदाधिकारी कचहरी तिराहे पर एकत्र हुए। जुलूस की शक्ल में डीएम कार्यालय पहुंचे और सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए गांधी प्रतिमा के पास पहुंचे। जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट का जीर्णोद्धार कराया था। यह स्थान अहिल्याबाई मां के लिए बहुत महत्व रखता था। आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना के वाराणसी नगर निगम अधिकारियों के कहने पर मणिकर्णिका घाट को ध्वस्त कराया गया है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है। शहराध्यक्...