नैनीताल, दिसम्बर 27 -- नैनीताल। आगामी विधानसभा चुनाव 2027 के दृष्टिगत नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल की बैठक मल्लीताल स्थित क्लब में हुई। जिसमें बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) की नियुक्ति व संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर 58 नैनीताल विधानसभा के लिए प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व की ओर से नियुक्त बीएलए प्रथम, पूर्व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी का नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल के नेतृत्व में माल्यार्पण कर स्वागत किया। नवनियुक्त बीएलए प्रशांत जोशी ने बीएलए द्वितीय की नियुक्ति, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) समेत चुनावी तैयारियों से जुड़ी जानकारी कार्यकर्ताओं के साथ साझा कीं। यहां पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, संजय कुमार, सचिन नेगी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष खष...