नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस विदेश नीति की विफलता को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने अमेरिका से पाकिस्तान को हवा से हवा में मार गिराने वाली मिसाइल (एएमआरएएम) मिलने की संभावना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे केंद्र सरकार की कूटनीतिक विफलता करार दिया है। इससे पहले भी पार्टी अमेरिका के साथ रिश्तों को लेकर सरकार को घेरती रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिकी युद्ध विभाग ने सात मई, 2025 को सैन्य अनुबंधों संबंधी एक सार्वजनिक अधिसूचना जारी की। इसके मुताबिक रेथियॉन द्वारा निर्मित उन्नत मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल कनाडा, ताइवान, बुल्गारिया, हंगरी, पोलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य, दक्षिण कोरिया, कुवैत, जापान, फिनलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली, नीद...