कोडरमा, जनवरी 3 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी ने संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी 28 वार्डों में वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। इन नियुक्तियों से नगर क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। घोषित सूची के अनुसार वार्ड संख्या 1 के लिए नवनीत ओझा, 2 के लिए जागेश्वर रजक, 3 के लिए प्रिंस कुमार राणा, 4 के लिए इंद्रदेव राम, 5 के लिए मोहम्मद शब्बीर, 6 के लिए मोहम्मद अली इमरान हसन, 7 के लिए मोहम्मद अरमान, 8 के लिए मोहम्मद जमालुद्दीन, 9 के लिए विकास कुमार रजक, 10 के लिए सुमन देवी, 11 के लिए नवीन कुमार सिंह, 12 के लिए बलवंत सिंह, 13 के लिए मुकेश कुमार, 14 के लिए मनोज कुमार सिंह, 15 के लिए सोनू केसरी, 16 के लिए मोहम्मद मुश्...