नई दिल्ली, अगस्त 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चुनाव में कथित वोट चोरी के आरोपों के बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे पर जनसमर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने एक वेब पेज शुरू किया है। यहां लोग कथित वोट चोरी के खिलाफ निर्वाचन आयोग से जवाबदेही की मांग करने और डिजिटल मतदाता सूची की राहुल गांधी की मांग का समर्थन करने के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं। राहुल गांधी ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'वोट चोरी एक व्यक्ति, एक वोट के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर बड़ा हमला है। लोकसभा व विधानसभाओं के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है। चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आयोग पारदर्शिता दिखाए और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करे ...