जौनपुर, नवम्बर 17 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला और शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित हुई। पूर्व विधायक नदीम जावेद ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को नियंत्रित करने और संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। नदीम जावेद ने कहा कि सरकार देश के लोकतांत्रिक ढांचे को एक तरह के एसआईआर सिस्टम में बदलना चाहती है, जहां जनता की आवाज को दबा दिया जाए और संस्थाएं राजनीतिक प्रभाव में काम करने लगें। आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पर बीजेपी और आरएसएस का अनुचित प्रभाव पड़ रहा है, जिसने लोकतंत्र की निष्पक्षता पर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने तथा बिहार में चुनावी रिकॉर्ड नष्ट किए जाने की घटनाएं लोकतंत्र पर डकैती के समान हैं। कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र, संविधान और जनता की आवाज की रक...