सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज कस्बे के मंदिर चौराहे के पास गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान यानी एसआईआर प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष का दावा है कि तमाम विसंगतियों के बीच बीएलओ खुद असहज हैं।‌ उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सिद्धार्थनगर जनपद में चल रहे एसआईआर कार्यों में तमाम अनियमितताएं सामने आ रही हैं। सबसे चिंतनीय विषय यह है कि अधिकांश बीएलओ‌ को खुद ही‌ प्रक्रिया की पर्याप्त जानकारी नहीं है। इससे आम मतदाता परेशान हैं। उन्होंने कहा कि डुमरियागंज कस्बे के कई बूथों पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची अब तक अपलोड नहीं की गई है। इससे वहां के लोग फार्म भरने से व...