हरदोई, अप्रैल 19 -- हरदोई। शहर कांग्रेस कमेटी ने जनपद में प्रमुख स्थलों पर शिकायत पेटिका लगानी शुरू कर दी है। इसमें लोग अपनी शिकायत कर सकेंगे। शनिवार को प्रेस वार्ता में पदाधिकारियों ने भाजपा पर निशाना साधा। उत्तर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शिकायत पेटिका लॉन्च की। इसका टोल फ्री नंबर 05852299188 है। जिले भर की शिकायत का संबधित विभाग के आला अधिकारियों से मिलकर निस्तारण कराया जाएगा। जिला अस्पताल, सभी थानों, सभी तहसीलों आदि जगहों पर इस पेटिका को लगाया जाएगा। जिलाध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि अगर जिला पुलिस व प्रशासन बीजेपी युवा मोर्चा के लोगों पर कार्रवाई करे। उन्होंने राहुल गांधी के चित्र के साथ अभद्रता की गई है। यदि प्रशासन ने कार्रवाई न की तो कांग्रेसी भी ईंट का जवाब पत्थर से देने का कार्य क...