देहरादून, नवम्बर 11 -- दिल्ली बम धमाके की घटना के बाद दून में कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली बम धमाके की घटना के बाद मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस घटना को सुरक्षा में चूक की वजह से होना बताया और राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल उठाए। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। महापौर प्रत्याशी रहे वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि देश की राजधानी के हृदयस्थल लालकिले जैसे उच्च-सुरक्षा क्षेत्र में बम धमाका होना, केंद्र सरकार की गंभीर सुरक्षा विफलता को उजागर करता है। यह केवल खुफिया एजेंसियों की चूक नहीं, बल्कि सरकार की संवेदनशीलता और त...