गंगापार, जून 29 -- भाजपा गंगापार जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय अखंडता को चोट पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात भी सुनी। बहरिया के गाहरपुर में रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ गंगापार जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही, अपनी मां के नाम पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी और कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक प्रधान, एक विधान, एक निशान के मुद्दे और भारत की अखंडता को लेकर अपना बलिदान दिया था। देश में 1947 में आजादी मिलने और 1950 ने संविधान लागू होने के तत्काल बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के संविधान में धारा 370 जो...