देहरादून, अक्टूबर 2 -- प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में महात्मा गांधी की जयंती एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें नमन किया गया। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को कांग्रेस वर्करों व पदाधिकारियों ने राज्य निर्माण आंदोलन में 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व महानगरअध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य उन्हीं आन्दोलनकारियों की धरोहर है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर राज्य निर्माण में अहम भूमिका का निर्वह्न किया।इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सेवादल के अतिरिक्त मुख्य संगठन मनमोहन शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त...