देहरादून, नवम्बर 1 -- उत्तराखंड राज्य निर्माण की 25वीं वर्षगांठ को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शहीद स्थल कचहरी में राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार आज प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम कर रही है। उन्होंने स्थाई राजधानी घोषित नहीं होने पर भाजपा सरकार को घेरा। उत्तराखंड राज्य निर्माण की 25वीं वर्षगांठ को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष को प्रदेश भर में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह ने शहीद स्थल कचहरी में राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद...