पटना, मई 4 -- हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि कांग्रेस ने राजद के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। राजद की छटपटाहट के बावजूद कांग्रेस तेजस्वी यादव को बिहार में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। श्री सुमन ने कहा कि रविवार को पटना में कथित महागठबंधन की हुई मैराथन बैठक का नतीजा भी 'ढाक के तीन पात' वाला रहा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की प्रबल इच्छा पर कांग्रेस ने अपनी सियासी चाल से विराम लगा दिया है। तेजस्वी को लेकर महागठबंधन के दलों में भारी असमंजस है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग पूरी तरह से एनडीए के साथ एकजुट हैं। डबल इंजन की सरकार की वजह से आज बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा है।

हिंदी हिन्द...