नई दिल्ली, जनवरी 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने भाजपा शासित राज्यों पर जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर नीति पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने पूछा है कि मेरठ के कपसाड़ मामले में अब तक आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं की गई। कांग्रेस की अनुसूचित जाति इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में सामाजिक सौहार्द के लिए खतरे की स्थिति बन रही है और यह प्रवृत्ति सत्तारूढ़ दल के संरक्षण में बढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सरकारी कार्रवाइयों का असर दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों पर अधिक दिखाई देता है। गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर नीति को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं। उनके अनुसार, यदि किसी मामले...