बागेश्वर, नवम्बर 29 -- मांगों को लेकर अल्मोड़ा मैग्नेसाइड फैक्ट्री कर्मचारियों को क्रमिक अनशन तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। उनके आंदोलन को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्मचारियों का अहित नहीं होने देगी। सरकार व फैक्ट्री प्रबंधन से जल्द कर्मचारियों की मांग मानने को कहा। यदि अनसुनी की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कलक्ट्रेट में शनिवार को क्रमिक अनशन पर महेंद्र कुमार, दिनेश जोशी, पंकज कुमार, सुरेंद्र लाल बैठे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह अपनी समस्या को लेकर तीन दिन से आंदोलित हैं, लेकिन कोई हल फैक्ट्री प्रबंधन ने नहीं निकाला है। 14 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। इससे उनकी आर्थिक स्थित खराब गई है। उन्होंने कर्मचारियों को सरकारी विभागों में समायोजित करने की मांग भी की है। कांग्रेस के पूर् जिलाध्यक...