कोडरमा, अक्टूबर 7 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल, जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक के नेतृत्व में सोमवार को एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में मृतक पुलिसकर्मी मंसूर आलम अंसारी (पिता: लियाकत अंसारी), निवासी ग्राम कुलगो, थाना डुमरी, जिला गिरीडीह के साथ हुई त्रासदी का उल्लेख किया। ज्ञापन में कहा गया है कि मंसूर आलम अंसारी, चंदवारा पुलिस लाइन में अपनी ड्यूटी के दौरान कुछ विभागीय अधिकारियों की प्रताड़ना से अत्यधिक तनाव में आकर 30 सितम्बर को आत्महत्या कर ली। यह घटना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए भी अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मांग की कि मृतक के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान की जाए और 25 लाख रुपए सहायता राशि दिलवाई जा...