रांची, मई 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद सजिद रशीदी ने वक्फ संशोधन विधेयक-2025 को ऐतिहासिक बताते हुए कांग्रेस पार्टी और ममता बनर्जी सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों के अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। मौलाना रशीदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 वर्षों में मुसलमानों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। कांग्रेस सरकार ने मुसलमानों की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार या धार्मिक संपत्तियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई। उन्होंने दिल्ली की ढाई सौ बीघा वक्फ जमीन का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने उस जमीन पर कब्जा करके न तो उसे मुसलमानों को लौटाया और न ही उसका उपयोग शिक्षा या स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किया। इस जमीन को नजदीकी ...