मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, वसं। प्रदेश कांग्रेस ने माई बहिन योजना के लिए प्रदेश प्रभारियों के अलावा जिला प्रभारियों को नियुक्त किया है। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने अधिसूचना जारी कर दी। इसके मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम उत्तर बिहार में, जबकि विस में दल के नेता शकील अहमद दक्षिण बिहार में योजना की कमान संभालेंगे। वहीं मुजफ्फरपुर जिला का प्रभारी विधायक प्रतिमा कुमार दास को बनाया गया है। वे मुजफ्फरपुर के अलावा सारण और सीतामढ़ी जिले के प्रभार में रहेंगी। वहीं, मुजफ्फरपुर नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी को शिवहर के साथ ही दरभंगा का प्रभारी बनाया गया है। इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने रविवार को दी। प्रदेश अध्यक्ष कल करेंगे योजना की समीक्षा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम मंगलवार को...