जहानाबाद, जून 11 -- नगर परिषद के वार्ड 17 में जन आक्रोश चौपाल का आयोजन अरवल, निज संवाददाता। जिला कांग्रेस कमिटी अरवल द्वारा बुधवार को नगर परिषद के वार्ड 17 न्यू अरवल में जन आक्रोश चौपाल का योजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार की बहनों और बेटियों के सशक्तीकरण के लिए माई बहिन मान योजना एक ऐतिहासिक पहल है। कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर इस योजना के तहत बिहार की बहनों और बेटियों को प्रति माह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी। यह योजना न केवल आर्थिक राहत देगी, बल्कि बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव देश की महिलाओं के अधिकार और सशक्तीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। देश में ल...