मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, वसं। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर होने की संभावना को देखते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने भी जोर लगाना शुरू कर दिया है। इस दौरान पहली बार पार्टी ने जिला स्तर पर भी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति शुरू कर दी है। इस क्रम में मुजफ्फरपुर जिला में चुनाव की गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए पार्टी ने दिनेश गुर्जर को जिला पर्यवेक्षक बनाया है। मध्य प्रदेश के मुरैना से विधायक गुर्जर पर्यवेक्षक बनाए जाने के बाद वह गुरुवार को यहां पहुंचे। इसके अलावा पार्टी ने चार-चार लोगों को मीडिया सेल की जवाबदेही सौंपी है। इसकी जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार मुकुल ने बताया कि गुर्जर प्रतिदिन जिले के सभी 11 विधानसभा इलाकों में चलाई जाने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट लेंगे। जबकि चारो मीडिया प्रभारी प्रतिदिन पार...