आरा, जून 19 -- आरा। शहर के शहीद भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिवस समारोह पार्टी की ओर से गुरुवार को मनाया गया। अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता रजी अहमद ने की। उक्त अवसर पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में गरीब एवं दलित वर्ग के बच्चे-बच्चियों के बीच मिठाई, केक, कॉपी-कलम, खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी सामान का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ अमित द्विवेदी , जितेन्द्र शर्मा, प्रो अरुण सिंह, डॉ श्रीधर तिवारी, अमिता पाण्डेय, वीरेंद्र मिश्रा, संतोष पाण्डेय, रशीद इमाम मिंटू, मुकुल सिंह, श्यामसुंदर पाण्डेय, खुशबू खातून, गजेंद्र चौधरी, शिव शंकर चौबे, गोपाल कृष्ण गोखले, घनश्याम चौधरी, आदित्य नारायण सिंह, अरशद रिजवी सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...