वाराणसी, जून 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन गुरुवार को कांग्रेस के विभिन्न संगठनों ने मनाया। महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर केक काटकर राहुल गांधी को 55वें जन्मदिन की बधाई दी गई। इस दौरान डॉ राजेश गुप्ता, नेता पार्षद दल गुलशन अली, सतनाम सिंह, अरुण सोनी, वकील अहमद, तुफैल अंसारी, पारसनाथ यादव मौजूद रहे। जिला युवा कांग्रेस की तरफ से इस मौके पर छित्तूपुर स्थित सिद्धार्थ कुंज में निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अधिवक्ता विकास सिंह और कार्यक्रम संयोजन प्रदेश सचिव सिद्धार्थ केशरी ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी माधव कृष्णा, प्रदेश महासचिव मयंक चौबे, प्रदेश महासचिव चंचल शर्मा और अरुणेश सिंह ...