चतरा, जनवरी 31 -- चतरा, संवाददाता। चतरा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे के नेतृत्व में मनाया गया। जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को उत्तर पश्चिमी भारत के पोरबंदर रियासत में हुआ था । उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपिता के द्वारा सिखाया गया अहिंसक विरोध का पाठ आज भी पूरी दुनिया में जाना जाता है । राष्ट्रपिता ने सत्य और अहिंसा पर आधारित एक अनूठा आंदोलन चलाकर भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद कराया । 30 जनवरी 1948 को 79 वर्षीय बुजुर्ग महात्मा की की हत्या नाथूराम गोडसे द्वारा कर दी गयी। उन्हें दिल्ली के बिरला हाउस में गोली मारी गयी थी। मौके पर जिला कांग्रेस कमे...