शामली, फरवरी 18 -- जिला कांग्रेस कमेटी शामली द्वारा कैराना के मोहल्ला पीरजाद गान स्थित ज़िला महामंत्री शमशीर खान के आवास एवं कैंप कार्याल पर सोमवार को प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई। कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया। शमशीर खान ने बताया कर्पूरी ठाकुर सदैव दलित शोषित वंचित एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए पर्यतनशील रहे और संघर्ष करते रहे उनका सादा जीवन, सरल स्वभाव, स्पष्ट विचार और अदम्य इच्छा शक्ति बरबस ही लोगों को प्रभावित कर लेती थी और लोग उनके विराट व्यक्तित्व के प्रति आकर्षित हो जाते थे।इस अवसर पर सुहेब खान, मुस्तकीम मल्लाह, नासिर, रिजवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...