कोडरमा, नवम्बर 19 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। देश की पूर्व प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से विख्यात इंदिरा गांधी की जयंती पर बुधवार को झुमरी तिलैया नगर कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पुराना बस स्टैंड के पास बुधवार को आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने कहा कि इंदिरा गांधी भारतीय राजनीति की एक सशक्त एवं निर्णायक नेता थीं। उनके कठोर निर्णय, मजबूत नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की उनकी प्रतिबद्धता ने भारत के इतिहास पर अमिट छाप छोड़ी है। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय सेठ ने की, जबकि संचालन सऊद खान ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा इंदिरा गांधी...