पिथौरागढ़, दिसम्बर 29 -- थल, संवाददाता। मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सूनी में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोमवार को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कमल दीप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सूनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि मनरेगा को समाप्त कर केंद्र सरकार गांधी के विचार और सोच को खत्म नहीं कर सकती। कहा कि मनरेगा नाम से भारत की जनता का भावनात्मक जुड़ाव है और यह गरीब, किसान और मजदूरों की आय का प्रमुख स्रोत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...