संभल, नवम्बर 9 -- आगामी पंचायत चुनावों और मतदाता सूची के एसआईआर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। पार्टी ने घोषणा की है कि हर बूथ पर एक-एक बूथ लेवल असिस्टेंट (बीएलए-2) नियुक्त किया जाएगा, जो बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के साथ समन्वय में कार्य करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष आरिफ तुर्की ने बताया कि कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी वास्तविक नागरिक या मूल निवासी का नाम मतदाता सूची से न कटे। उन्होंने कहा कि कई बार मतदाता पहचान पत्र न होने पर भी नाम जुड़ सकता है, बशर्ते 2003 की मतदाता सूची में माता या पिता का नाम दर्ज हो। तुर्की ने जनता से अपील की कि वे किसी भी अफवाह या बहकावे में न आएँ। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थानीय और पात्र नागरिकों के वोट किसी भी स्थिति में नहीं काटे जाएंगे। सूची से क...