नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। चुनावी प्रक्रिया में जवाबदेही, पारदर्शिता और नागरिकों की विश्वास बहाली के लिए कांग्रेस का मतदाता सूची को लेकर चल रहे अभियान का पहला चरण शनिवार को खत्म हो जाएगा। इसके तहत मतदाता सूची विवाद के खिलाफ पार्टी ने पांच करोड़ से अधिक हस्ताक्षर जमा किए हैं। पार्टी इन हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति को सौंप सकती है। कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने बताया कि अभियान का पहला चरण आठ नवंबर को खत्म हो जाएगा। इसके तहत 22 अगस्त से सात सितंबर तक राज्यों में जिला स्तर पर मतदाता सूची विवाद को लेकर कार्यक्रम किए गए। इसके बाद 15 सितंबर से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। वेणुगोपाल ने बताया कि इस चरण में चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ लोगों को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। ...