नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। पार्टी का आरोप है कि पूर्वी चंपारण की ढाका विधानसभा में भाजपा ने करीब 80 हजार मुस्लिम वोटरों के नाम काटने की साजिश रची है। कांग्रेस ने 'एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि इन लोगों के वोट कटवाने के लिए भाजपा के लेटरहेड पर चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया। इसमें कहा गया है कि ये लोग भारत के नागरिक नहीं हैं, इन सभी के नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएं। विपक्षी पार्टी का आरोप है कि पूर्वी चंपारण में भाजपा के बीएलओ हर दिन चुन-चुनकर 10 मुस्लिम मतदाताओं के नाम चुनाव आयोग को भेज रहे थे, ताकि उन्हें भी मतदाता सूची से हटा दिए जाएं। पर, मतदाता सूची में गड़बड़ी के इस खेल में चुनाव आयोग सब जानकर भी अनजान बना रहा और भाजपा का पूरा साथ ...