नई दिल्ली, जून 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने चुनाव आयोग के बिहार और कुछ अन्य राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के निर्णय का विरोध किया है। पार्टी का कहना है कि इससे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके बड़ी संख्या में मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया से बाहर रखे जाने का खतरा है। चुनाव में पारदर्शिता की निगरानी के लिए गठित वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों के विशेषाधिकार प्राप्त समूह ईगल ने इसका विरोध किया है। ईगल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आयोग ने खुद माना है कि मतदाता सूची में सबकुछ ठीक नहीं है, पर गहन पुनरीक्षण व्यवस्था लागू करने से समस्या और जटिल हो जाएगी। कांग्रेस ने दावा किया है कि इस समस्या के समाधान की आड़ में लाया गया एसआईआर संदिग्ध विचार है। इससे केंद्र और राज्य सरकार के लाखों अधिकारी अब यह नियंत्रित और नि...