लखीसराय, अगस्त 12 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार स्थित चितरंजन आश्रम सह कांग्रेस जिला कार्यालय में सोमवार को जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश की अध्यक्षता में पार्टी जिला इकाई की बैठक हुई। सर्वसम्मति से मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध जारी रखने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि लखीसराय में आमजन के साथ तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता और पत्रकारों के बीच चुनाव आयोग की पक्षपाती मतदाता सूची किसी विशेष पार्टियों को फायदा पहुंचाने के नियत से एसआईआर जारी करते हैं। चुनाव आयोग की काली करतूत को वीडियो प्रेस एवं कार्यकर्ता और आम जनता के सामने रख रहे हैं। हमारे देश के सर्वोच्च नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एसआईआर पर जो प्रेस वार्ता मीडिया के सामने किया था। वही वीडियो दिखाकर कार्यकर्ताओं को यह संदेश देने का कोशिश किया कि हमारे दे...