विकासनगर, अप्रैल 24 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आंबेडकर जयंती के उपलक्ष में प्रदेश भर चलाएं जा रहे कार्यक्रमों के तहत विकासनर में गुरुवार को सम्मान सभा का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद राज्यमंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही डॉ.आंबेडकर का अपमान किया। विकासनगर के एनफील्ड लोन में जिला अध्यक्ष मीता सिंह की उपस्थिति में आयोजित सम्मान सभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि आंबेडकर ने अपने जीवन में अनुसूचित समाज व देश के लिए कार्य किया। कहा कि कांग्रेस द्वारा उनको हमेशा अपमानित किया गया। राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ति रावत ने बताया कि डॉ.आंबेडकर अपने समय के सबसे पढ़े-लिखे व्यक्ति थे। देश के पहले कानून मंत्री कांग्रेस सरकार में रह...