हरिद्वार, जुलाई 9 -- कांग्रेस के नेताओं ने बुधवार को सरकार के चार साल को कई मुद्दों पर असफल बताया। उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने आरोप लगाया कि प्रदेश में पलायन, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई तेजी से बढ़ रही है। लेकिन सरकार अपनी उपलब्धियों का ढिंढोरा पीट रही है। यह सरकार महिला संबंधी अपराध को रोकने में नाकाम रही। उन्होंने पिछले दिनों चर्चा में रहे भाजपा नेत्री की ओर से अपनी नाबालिग बेटी को देह व्यापार में धकेलने के मामले को लेकर भी सरकार को घेरा। कहा कि इस सरकार के राज में बेटियां तक सुरक्षित नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...