रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कांग्रेस पदाधिकारियों ने मंगलवार को भाजपा नेता शेखर वर्मा और भाजपा उत्तराखंड आईटी सेल के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने के आरोप में कोतवाल मनोज रतूड़ी को तहरीर सौंपी। दोनों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की। महानगर अध्यक्ष ममता रानी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता कोतवाली पहुंचे। ममता ने बताया कि 21 नवंबर को देहरादून स्थित वन विभाग मुख्यालय राजपुर रोड पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में वन्यजीव-मानव संघर्ष से हो रही जनहानि के विरोध में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान गोदियाल ने सांकेतिक रूप से प्लास्टिक की खिलौना गन का उपयोग कर सरकार का ध्यान समस्या की ओर आकर्षित किया था। आरोप है कि इस प्रतीकात्मक प्रदर्शन को भाजपा आईटी सेल और उसके पूर्व अध्यक्ष शेखर वर्मा ने सो...