हरिद्वार, नवम्बर 24 -- महानगर कांग्रेस कमेटी ने भाजपा नेता शेखर वर्मा और भाजपा आईटी सेल के खिलाफ आईटी एक्ट, मानहानि सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने को लेकर कोतवाली में तहरीर दी। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और मुरली मनोहर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा उनकी छवि धूमिल करवाने का प्रयास कर रही है। कहा कि वन्यजीवों से लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने वन विभाग में सांकेतिक धरना देकर सरकार को आगाह किया था कि हालात नहीं सुधरे तो जनता मजबूरन खुद सुरक्षा के उपाय करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...