भभुआ, मई 10 -- शहीद पर्यटकों के सम्मान में निकाली गई यात्रा में पार्टी की जगह दिखे तिरंगा झंडा सेना की साहसिक कार्रवाई के समर्थन और पर्यटकों को नमन करने को थी यात्रा भभुआ/चांद, हि.टी.। भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई निर्णायक और साहसी कार्रवाई के समर्थन और सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को कांग्रेसजनों ने जयहिन्द तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में शामिल कांग्रेसी के हाथों में तिरंगा झंडे थे। वह भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। भभुआ में जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा के नेतृत्व में शहीद भवन से निकाली गई यात्रा में शामिल लोग एकता चौक तक गए, जहां आतंकियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है। इसकी रक्षा के लिए ह...