मैनपुरी, जून 5 -- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सृजन संगठन अभियान के तहत ब्लॉक बेवर के ग्राम मानपुरहरी में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोऑर्डिनेटर करण सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष गोपालपुर कुलश्रेष्ठ, बृजेश व प्रकाश प्रधान ने भाग लिया। वहीं बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष पंकज सक्सेना द्वारा की गई। बैठक में जिला कोऑर्डिनेटर ने कहा कि सृजन संगठन अभियान ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंडल व बूथ कमेटियों का गठन होना है। बूथों के गठन के लिए 90 दिन का समय दिया गया है। जमीन स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने को यह अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि बीजेपी जुमलेबाजों की पार्टी है। प्रकाश प्रधान ने कहा कि इंदिरा गांधी व राजीव गांधी द्वारा देश को बचाने के लिए बलिदान होना पड़ा। कांग्रेस ने हमेशा देश...