नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- - पवन खेड़ा बोले, वीडियो में किसी का अपमान नहीं किया गया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने बिहार प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी एआई जनरेटेड वीडियो का बचाव किया है। पार्टी का कहना है कि वीडियो में कहीं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां का अपमान नहीं किया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस वीडियो में हर मां की तरह प्रधानमंत्री की मां भी अपने बेटे को शिक्षित कर रही हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हर बात को मुद्दा बनाकर झूठी सहानुभूति बटोरने की कोशिश क्यों करती है। उन्होंने कहा कि अब इन बातों पर कोई झूठी सहानुभूति नहीं बची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री छुओ मत वाली राजनीति नहीं कर सकते, वे राजनीति में ह...