नई दिल्ली, जुलाई 14 -- कांग्रेस ने ओडिशा के बालासोर में यौन उत्पीड़न के मामले में न्याय नहीं मिलने पर कॉलेज छात्रा के आत्मदाह के प्रयास करने पर प्रदेश सरकार को घेरा। पार्टी ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा और विधायक सोफिया फिरदौस ने कहा कि भाजपा शासन में ओडिशा बेटियों के लिए मौत का कुआं बनता जा रहा है। ऐसे में न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है। लांबा ने कहा कि बीएड की 20 वर्षीय छात्रा ने 30 जून को बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष को एचओडी समीर कुमार साहू के यौन उत्पीड़न की हरकतों के बारे में बताया था। इसके बाद कई और शिकायतें कीं। एक जुलाई को छात्रा ने भाजपा सांसद, ओडिशा के मुख्यमंत्री और अपने ...