सहारनपुर, अप्रैल 23 -- सहारनपुर भाजपा द्वारा आंबेडकर जयंती के संबंध में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके योगदान को याद किया। बेरी बाग स्थित एक सभागार में आयेाजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आज के भारत को बनाने में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर का अतुलनीय योगदान है। कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब को सम्मान नहीं दिया और षड्यंत्र के तहत उन्हें चुनाव भी हरवाया। बाबा साहेब ने अपने पूरे जीवन संघर्ष किया और गरीबी में जीवन को आगे बढ़ाया, उसी में पढ़ लिखकर जिस प्रकार राष्ट्र को आगे बढ़ाने का काम किया वह अपने आप में एक अविस्मरणीय उदाहरण है। रेलवे की यात्री सलाहकार समिति के पूर्व चेयरमैन रमे...