आरा, अप्रैल 21 -- -भाजपा के सहयोग से केंद्र में सरकार बनने पर मरणोपरांत 34 साल बाद भारत रत्न दिया गया -मोदी सरकार बनने पर बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थलों को तीर्थ स्थल का दर्जा दिया गया आरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर को याद करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। कांग्रेस पर हमेशा अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 1947 से 1989 तक आंबेडकर जी को किसी तरह का सम्मान नहीं दिया। जब भाजपा के सहयोग से वीपी सिंह की सरकार बनी तो मरणोपरांत 34 साल बाद 1990 में उन्हें भारत रत्न प्रदान किया गया। यही नहीं आंबेडकर के निधन के बाद दिल्ली में दाह संस्कार के लिए दो गज जमीन तक उपलब्ध नहीं कराने वाली कांग्रेस ने उनके पार्थिव शरीर को उनकी पत्नी के पास मुंबई भेज दिया और ह...