पटना, अप्रैल 27 -- केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया उसमें समानता, स्वतंत्रता और भाईचारा दिया। बाबा साहेब कहा करते थे कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है। रविवार को बिहार रविदास विकास संघ परिवार की ओर से मिलर हाईस्कूल में आयोजित दलित महापंचायत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब का हमेशा अपमान किया, जबकि भाजपा ने बाबा साहेब का हमेशा सम्मान किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा समर्थित सरकार ने ही उन्हें भारत रत्न दिया। पीएम नरेन्द्र मोदी बाबा साहेब के रास्ते पर चलते हुए पंचतीर्थ बनाए। कांग्रेस की कार्य संस्कृति के कारण ही बाबा साहेब कांग्रेस को पंसद नहीं करते थे। उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब के खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया। कहा कि बाबा साहेब अमर हैं। बाबा साहेब...