फतेहपुर, मई 5 -- फतेहपुर। कांग्रेस ने एक माह तक चलने वाली संविधान बचाओ रैली की रूपरेखा तैयार की। साथ ही 15 मई तक कमेटी का गठन कर आंदोलन को धार दिए जाने को लेकर चर्चा करते हुए रूपरेखा बनाई। मीडिया के समक्ष जिलाध्यक्ष ने कहा कि जातिय जनगणना को लेकर किए जाने वाले दावे के बावजूद अब तक इसे लागू नहीं किया जा सका। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने बताया कि तीन से दस मई तक जिला स्तरीय रैलियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केंद्र सरकार की विफलताओं, बेरोजगारी, महंगाई आदि को उजागर किया जाएगा। जिसके बाद विधानसभा स्तरीय रैली का आयोजन 11 से 20 मई तक किया जाएगा। जिसके दौरान प्रदेश सरकार विफलताओं के साथ ही ईडी व सीबीआई के माध्यम से विपक्षी नेताओं को डराने व धमकाने के मामलों का बखान कर लोगो को जागरुक किया जाएगा। वहीं 20 से 30 मई तक अभियान के अंतिम चरण में घर-घर स...