खरगोन, जून 20 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में सरकारी बस सेवा को दोबारा शुरू करने को लेकर बड़ी घोषणा की है। उनका कहना है कि दिग्विजय सिंह के शासनकाल में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में सरकारी बस सेवा को बंद करते हुए यातायात व्यवस्था का बंटाधार कर दिया था, लेकिन हम कांग्रेस की उस भूल को सुधारेंगे और गांव-गांव तक सुगम परिवहन सेवा शुरू करेंगे। सीएम ने इस बात की घोषणा गुरुवार को प्रदेश के खरगोन जिले के बेड़िया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की, जहां पर वे विश्व सिकल सेल दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, '20-30 साल पहले दिग्विजय सिंह के शासनकाल में हमारी यातायात की सरकारी बसें भी बंद करने का काम कांग्रेस ने किया था। अब जब गां...